लेखनी कहानी -16-Dec-2021
अफसाना
ग़म का खजाना तेरा भी है मेरा भी है
दिल ये दीवाना तेरा भी है मेरा भी है।
है तो फसाने तेरे मेरे।
पर एक अफसाना हमारा हो तो।
दिल दीवाना तेरा मेरा नहीं
हमारा हो तो।
फिर फसाने भी अफ़साने बन जाएंगे।
ग़र तुम हमारे हम तुम्हारे बन जाएंगे।
तो ग़म का खजाना भी हमारा होगा।
उससे खूबसूरत अफसाना भी हमारा होगा।
By-Rekha mishra